
दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में 15 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित, 39वे दिल्ली स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ.
इस प्रतियोगिता में दिल्ली के तमाम शूटर विभिन्न स्पर्द्धाओं में भाग लेने पहुंचे. दिल्ली की 15 वर्षीय युवा निशानेबाज श्री शुक्ल ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल में 620.01 का स्कोर लगा कर सब यूथ वूमेन कैटेगरी में गोल्ड मेडल, सीनियर वूमेन कैटेगरी में ब्रॉन्ज, जूनियर वुमन कैटेगरी में सिल्वर और यूथ कैटेगरी में सिल्वर मेडल तथा टीम इवेंट जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया. वही .22 की 50 मीटर प्रोन में पहले बार भाग लेते हुए उन्होंने NR कैटेगरी में bronze मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. इससे पहले दिल्ली की इस निशानाबाद में दिल्ली स्टेट इंटर स्कूल चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल ISSF में 624.1 का स्कोर लगाकर सब यूथ कैटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था श्री शुक्ला नेशनल और कुमार सुरेंद्र जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भी शिरकत कर चुकी है । टीम trails B में भी भाग ले चुकी है।
खेल पर्यवेक्षक:- संजीव दत्ता
समन्वयक :- सपना दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
Great work sir
ReplyDelete