
भारतीय एथलेटिक्स का एक अमुल्य रत्न हमारे बिच नहीं रहा
साबिर अली जी जिनका जन्म 19 अप्रेल 1955 हरियाणा राज्य मे हुआ था जो की एक अंर्तराष्ट्रीय एथलीट थे जिन्होंने डेकाथलॉन में 10 स्वर्ण पदक जीते थे , जिसमें टोक्यो , जापान में आयोजित 1981 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप भी शामिल है । उन्होंने काठमांडू और ढाका में आयोजित दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स मीट में दो रजत पदक जीते।
उन्हें भारतीय रेलवे और जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 1981 में भारत का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया था।
उन्हें भारत के राष्ट्रपति जैल सिंह द्वारा अर्जुन पुरस्कार और 1981 में हरियाणा सरकार द्वारा भीम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
पूर्वी जर्मनी और चेकोस्लोवाकिया में आयोजित विश्व रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में रजत पदक (1985) और कांस्य (1981) के विजेता रहे।
1983 में कुवैत में आयोजित एशियन ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स मीट में वे भारतीय एथलेटिक्स टीम के कप्तान बने ।
साबिर अली जी का कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था जिसका उपचार रेल्वे अस्पताल नई दिल्ली में चल रहा था कल रात उनका ह्रदय गति रुकने के कारण निधन हुआ इसकी सूचना आज प्रातः मेरे मित्र श्री अशोक जी जो कल रात उनके साथ अस्पताल में थे उन्होंने मुझे फोन पर दी
खेल पर्यवेक्षक: संजीव दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
भगवान दिवगंत आत्मा को शान्ति प्रदान करे 🙏मंगेश रत्न
ReplyDelete