-->

Popular Posts

66वीं अखिल भारतीय अंतर-रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य समापन

66वीं अखिल भारतीय अंतर-रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य समापन

 

  

संजीव दत्ता की कलम से  

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर 2025

उत्तर रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 66वीं पुरुष अखिल भारतीय अंतर-रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप (फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन) 2025-26 का भव्य आयोजन 07 से 09 अक्टूबर 2025 तक करनैल सिंह स्टेडियम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।

तीन दिवसीय इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय रेल के 12 जोनों से 250 शीर्ष राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने भाग लेकर अपनी अद्भुत प्रतिभा और श्रेष्ठ तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन दोनों विधाओं में हुए मुकाबले रोमांच, जोश और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहे। पहलवानों के प्रदर्शन में जहाँ अनुशासन और समर्पण की झलक थी, वहीं दर्शकों ने खेल भावना और उत्साह के साथ प्रत्येक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया।

समापन समारोह में खेलमय वातावरण और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री कौस्तुभ मणि, मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (कोचिंग) एवं अवैतनिक महासचिव, उत्तर रेलवे खेलकूद संघ। इस अवसर पर श्री विवेक प्रकाश, संयुक्त सचिव, उत्तर रेलवे खेलकूद संघ एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रधान कार्यालय), श्री सुधीर कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, उत्तर रेलवे खेलकूद संघ एवं उप मुख्य परिचालन प्रबंधक, तथा उत्तर रेलवे खेलकूद संघ के विशेष कर्तव्य अधिकारी भी उपस्थित रहे भारतीय कुश्ती जगत की गौरवपूर्ण हस्तियाँ — पद्मश्री एवं राजीव गांधी खेल पुरस्कार से सम्मानित ओलंपियन साक्षी मलिक, अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री राजीव तोमर, तथा ध्यानचंद पुरस्कार विजेता श्री अनिल मान उपस्थित रहीं। इन प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा एवं प्रेरणा दोनों प्रदान की।



प्रतियोगिता परिणाम

फ्री स्टाइल कुश्ती (Free Style Wrestling)

🥇 उत्तर रेलवे – 177 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान
🥈 सेंट्रल रेलवे – 144 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान
🥉 नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे – 144 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान (अंतर स्कोर के आधार पर)


ग्रीको रोमन कुश्ती (Greco-Roman Wrestling)

🥇 वेस्टर्न रेलवे – 205 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान
🥈 सेंट्रल रेलवे – 161 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान
🥉 उत्तर रेलवे – 147 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान



प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न जोनों के पहलवानों ने अपने अद्भुत कौशल और धैर्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। कई मुकाबले इतने संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहे कि दर्शकों ने स्टेडियम में खड़े होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

समापन समारोह में विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के चेहरों पर उपलब्धि की प्रसन्नता और गर्व की चमक स्पष्ट झलक रही थी।

कार्यक्रम के सफल संचालन और संयोजन की जिम्मेदारी श्रीमती सपना दत्ता ने अत्यंत कुशलता, आत्मीयता और प्रभावशाली शैली में निभाई, जिसके लिए उन्हें उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा विशेष सराहना प्राप्त हुई।


इस अवसर पर उत्तर रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की विशेष कर्तव्य अधिकारी पद्मश्री एवं राजीव गांधी खेल पुरस्कार से सम्मानित ओलंपियन साक्षी मलिक ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी जोनल रेलों से आए अधिकारियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, आयोजन समिति के सदस्यों और स्वयंसेवकों की समर्पित टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ने न केवल रेलवे खेल भावना को सशक्त किया है, बल्कि भावी पहलवानों को उत्कृष्टता की नई प्रेरणा दी है।


समापन समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।

 


प्रतियोगिता की झलकियाँ 

















खेल पर्यवेक्षक:-  संजीव दत्ता

समन्वयक :-       सपना दत्ता

दूरभाष :- 9971999864

प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com 



1 Response to "66वीं अखिल भारतीय अंतर-रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य समापन"

  1. आप बहुत ही सराहनीय कर रहे हैं।

    ReplyDelete

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article