नई दिल्ली-23 अक्टूबर 2024
भारतीय रेलवे मे इस समय यूनियनो एवं फेडरेशनो की मान्यता हेतु चुनाव का शोर है। उत्तर रेलवे पर भी कई रेल कर्मचारी यूनियने दिनांक 4 से 6 दिसम्बर 2024 को होने वाले आगामी चुनाव मे भाग लेने हेतु नामांकन पत्र दाखिल कर रही है।
इसी क्रम में उत्तर रेलवे की सबसे संघर्षशील एवं रेल कर्मचारियो की अपनी यूनियन नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन (एन.आर.एम.यू) जो पिछले दो बार के चुनाव मे पहले नम्बर पर रही, ने आज 4 से 6 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले ‘गुप्त मतदान‘ चुनाव में भाग लेने हेतु अपना नामांकन पत्र उत्तर रेलवे के रिर्टनिंग अधिकारी के पास प्रधान कार्यालय, बडौेदा हाउस, नई दिल्ली मे जमा कराने का काम किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के विभिन्न स्तर के पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता एवं सदस्य जिनमे अधिकाश युवा एवं महिला रेलकर्मी थे, भारी संख्या में शामिल हुये।

नामांकन से पूर्व उत्तर रेलवे, प्रधान कार्यालय, बडोैदा हाउस, नई दिल्ली के प्रांगंण मे प्रात 11.00 बजे से भारी संख्या मे यूनियन के सदस्य एकत्रित होने प्रारम्भ हो गये जो धीरे-धीरे 2500 से ऊपर पार कर गये। एकत्रित यूनियन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एवं सदस्यों को दिल्ली मंडल के मंडल मंत्री श्री अनूप शर्मा, मुख्यालय मंडल के मंडल मंत्री श्री संजीव सैनी, लेखा मंडल के मंडलमंत्री श्री उपेन्दर सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि एन.आर.एम.यू, रेल कर्मचारियों का अपना स्वतंत्र, स्वावलम्बी एवं लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया संगठन है जिसने अपने संघर्शपूर्ण इतिहास के कारण रेल कर्मचारियों मे अपनी पैठ बनाया है और कर्मचारियों की एकता और शक्ति के बल पर अनगिनत उपलब्धियाॅ हासिल की है तथा निर्भिक होकर किसी भी अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है।

यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री एस के त्यागी ने संबोधित करते हुये कहा कि सभी रेल कर्मचारियों का चाहे वह युवा हो, महिला हो या अधिकारी वर्ग का हो या किसी भी धर्म-जाति या सम्प्रदा का हो, सभी की अपनी यूनियन है। चूंकि एनआरएमयू अपने आरम्भ काल से ही लेकर अब तक हमेशा सभी कोटियो के रेल कर्मियो के लिए उचित वेतनमान, भत्ते, प्रोन्नति के अवसर, कार्य स्थल की सुविधा आदि के लिए संघर्शरत रही इसलिए सबने बढ़चढ़ कर इस संगठन के झंडे को बुलंद करने का काम किया है ओैर आगामी चुनाव मे भी सभी साथी बढ़चढ़ कर इस संगठन को मजबूत बनायेगे, ऐसा मेरा पूर्ण विस्वास है।

भारी संख्या मे उपस्थित सभी साथियो को संबोधित करते हुये यूनियन के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि एनआरएमयू जिसका नेतृत्व स्व. कामरेड डी डी वशिश्ठ, स्व कामरेड जे.पी चौबे और स्व.कामरेड टी एन वाजपेई जैसे नेताओ ने किया है और संघर्श के चलते अनेको कठिनाईयो का सामना भी किया। एनआरएमयू हमेशा ही रेलकर्मियो की सामजिक, आर्थिक उन्नति और उनके खिलाफ किसी भी अन्याय को न होने देने तथा उनकी नौकरी से लेकर उनके घर परिवार, बच्चो की पढाई, समुचित स्वास्थ्य सविधाओ, उनके लिए अच्छे आवास की व्यवस्था आदि समस्याओं पर सतत् संघर्शरत रहकर प्रयत्नशील रही है, यही कारण है कि रेलकर्मियो ने हमेशा से ही एनआरएमयू का पूरी शिददत से साथ दिया है और एनआरएमयू के प्रति अपनी आस्था एवं विशवास बनाये रक्खा है, जिसके चलते वर्ष 2007 एवं वर्श 2013 मे हुये ‘गुप्त मतदान‘चुनाव मे एनआरएमयू पहली बार तो एकल यूनियन और दूसरी बार पहले नम्बर पर जीतकर उभरकर सामने आई। आज के समय मे भी एनआरएमयू और इसका महत्वपूर्ण संगठन एआईआरएफ रेल कर्मचारियों की अनेको समस्याओ के समाधान हेतु संघर्शरत है और अनेको एतिहासिक उपलब्धियाॅ भी रेल कर्मचारियो के लिए हासिल करने का काम किया है

महामंत्री श्री मिश्रा ने आशा व्यक्त की कि इस चुनाव मे भी रेल कर्मचारी एनआरएमयू पर अपना विष्वास बनाये रखेगे और दिनांक 4 से 6 दिसम्बर को आयोजित चुनाव मे नादर्न रेलवे मेन्स यूनियन (एनआरएमयू) को एतिहासिक रूप से जिताने का काम करेगे।
इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुये यूनियन की कोषाध्यक्ष एवं जोनल महिला चेयरपर्सन श्रीमती प्रवीना सिंह ने कहा कि एनआरएमयू ने हमेशा महिलाओ को पूर्ण सम्मान देने का काम किया है और उनका प्रतिनिधित्व प्रत्येक सतर पर सुनिश्चित कराने का काम किया है। सभी महिला रेलकर्मी एकजुट होकर एनआरएमयू का साथ देगी।
Long live NRMU
ReplyDeleteLong Live NRMU. HQ Div Jindabad
ReplyDeleteNRMU जिंदाबाद
ReplyDeleteNRMU zb
ReplyDelete