
भारतीय टीम ने कुश्ती में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप टीम खिताब जीता
भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया वे लगातार 2 बार अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई. उन्होंने जॉर्डन के अम्मान में आयोजित चैंपियनशिप के 53 किलोवर्ग में शुक्रवार को यह खिताब अपने नाम किया
वहीं सविता ने 62 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इससे पहले प्रिया मलिक ने गुरुवार को 76 किलोवर्ग में गोल्ड जीता था. प्रतियोगिता में 3 गोल्ड समेत कुल 7 मेडल जीतने पर भारतीय टीम को पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप टीम खिताब भी दिया गया!
खेल पर्यवेक्षक:- संजीव दत्ता
समन्वयक :- सपना दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
0 Response to "भारतीय टीम ने कुश्ती में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप टीम खिताब जीता "
Post a Comment