-->

Popular Posts

आरेडिका में 88वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप की रंगारंग शुरूआत

आरेडिका में 88वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप की रंगारंग शुरूआत




आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में दिनांक 23.08.2023 से 25.08.2023 तक 88वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन पूरे उत्साह के साथ हो  रहा है। जिसमें  15 रेलवे जोन एवं 6 प्रोडशन यूनिटों, आरपीएफ, आरडीएसओ, एवं रेलवे बोर्ड सहित 450 खिलाड़ी तथा ऑब्जर्बर, टेक्नीकल ऑफिशियल, एथलेटिक फेडरेशन एवं रेलवे बोर्ड स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड के 130 पदाधिकारी सहित लगभग 580 सदस्य शामिल होंगे। महाप्रबंधक महोदय श्री पी के मिश्रा ने शाम 6 बजे खिलाड़ियो की प्रतिज्ञा शपथ के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की। प्रथम दिन हैमर थ्रो, ट्रिपल जंप 35 किमी रेस वाक जैसी 3 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 


इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगताओं में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं वे चैंपियनशिप का मुख्य आकर्षक रहेंगे, इनमें पद्मश्री एवं अर्जुन आवाड़ी सुश्री सुधा सिंह प्रमुख नाम हैं। इसमें पुरूष खिलाड़ियों की कुल 24 एवं महिला खिलाड़ियों की 23 प्रतियोगिताएँ सहित कुल 47 प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। इससे आरेडिका और आस पास के खिलाड़ियों में खेलों के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार एवं खेलों के  प्रति आकर्षण बढेगा, और खेलों के संबंध में गहन समझ का विकास होगा।



  खेल पर्यवेक्षक:- संजीव दत्ता

समन्वयक :- सपना दत्ता

दूरभाष :- 9971999864

प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com



Related Posts

0 Response to "आरेडिका में 88वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप की रंगारंग शुरूआत "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article