
हिमाचल प्रदेश सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2022
हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ द्वारा राजधानी शिमला के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दिनांक 6 से 8 मई 2022 तक सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता सफलता पूर्ण आयोजित की गई ।
इस प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल प्रदेश के 156 मुक्केबाजों ने भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
शिमला जिले की टीम इस प्रतियोगिता की विजेता टीम रही और मंडी जिले की टीम दूसरे साथ पर रही।
प्रतियोगिता में चयनित मुक्केबाज हिमाचल प्रदेश राज्य की ओर से कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित होने वाली सब जुनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष श्री राजेश भंडारी, महासचिव श्री सुरेंद्र शांडिल एवम सहायक सचिव मुकेश भटनागर सिरमौर ने विजेता मुक्केबाजों को पदक पहना कर उनकी खेल प्रतिभा को सम्मानित किया।
हिमाचलप्रदेश बॉक्सिंग संघ अब गांवो में छुपी प्रतिभा को तराशने का एक अहम कार्य कर रहा है।
Baca Juga
- बीएफआई द्वारा चुनाव कराने में विफल रहने के बाद आईओए ने भारतीय मुक्केबाजी के संचालन के लिए तदर्थ समिति नियुक्त की
- 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन: नए रिकॉर्ड और ऐतिहासिक प्रदर्शन
- Indian Railways Men Gymnastics team won the Artistic Gymnastics Team Championship in the Sr. National Gymnastics Championship being held at Surat, Gujarat from 1st to 4th January, 2025!
खेल पर्यवेक्षक: संजीव दत्ता
मेल :- khelkhiladi55@gmail.com
दूरभाष :- 9971999864
Grassroots sport's development work much need thanks for sharing youth development work
ReplyDelete