-->

Popular Posts

 लखनऊ में 27 फरवरी से होगी 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप

लखनऊ में 27 फरवरी से होगी 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप


 मेजबान यूपी सहित 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें नवाबों के शहर लखनऊ में होने वाली 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी। हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के मुकाबले 27 फरवरी से 3 मार्च 2022 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे।


इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है।  इसके मैच सुबह व शाम की पालियों में एक साथ चार कोर्ट में खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 30 टीमों को आठ पूल में बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि सफल आयोजन के लिए हमने कमर कस ली है।


डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि सभी टीमों ने आने की मंजूरी दे दी है जिसका आयोजन कोरोना महामारी को लेकर लागू आवश्यक प्रोटोकॉल के दायरे में होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लखनऊ दूसरी बार हैण्डबॉल की राष्ट्रीय चैंपियशिप की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में 30 राज्यों की टीमों से 600 खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे। चैंपियनशिप के प्रायोजक बीबीडी ग्रुप व ईरम इंस्टीट्यूशन होंगे।

उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप का पिछला संस्करण उत्तराखंड  में हुआ था जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम विजेता व  हरियाणा उपविजेता रही थी। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 27 फरवरी को दोपहर तीन बजे होगा।


आज प्रेस वार्ता में हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव सैयद रफत जुबैर रिजवी व ईरम इंस्टीट्यूशन के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस भी मौजूद थे।


पिछली बार की शीर्ष आठ टीम : हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, साई, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र




    खेल पर्यवेक्षक:  संजीव दत्ता


0 Response to " लखनऊ में 27 फरवरी से होगी 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article