38 वें राष्ट्रीय खेलो का आगाज
उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की आज ओलंपिक भवन में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ सार्थक बैठक हुई। यह निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 12 फरवरी 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे। चूंकि उत्तराखंड एक शीतकालीन खेल स्थल है, इसलिए खेलों में शीतकालीन खेल भी शामिल होंगे।
खेल पर्यवेक्षक:- संजीव दत्ता
समन्वयक :- सपना दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com


🥰👍🏋️
ReplyDelete