
यूथ वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाज साक्षी और भाई अमन का सेना में दिखेगा टैलेंट
यूथ वर्ल्ड बाक्सिंग की गोल्ड मैडलिस्ट गांव धनना की मुक्केबाज साक्षी ढांडा और उनके भाई लेफ्टिनेंट अमन अब सेना में अपना टैलेंट दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज धनना की बेटी साक्षी अब भारतीय सेना की तरफ से मुक्केबाजी करेंगी। इस मुक्केबाज ने बुधवार को हिसार कैंट में भारतीय सेना में हवलदार कै पद पर ज्वाइन किया। वह बंगलुरू मैं सेना में हवलदार पद का कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले भिवानी के हाल मुहल्ला की ही मुक्केबाज जैसमिन बोरिय
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सानी अपने लैफ्टिनेंट भाई अमन के साथ सौजन्य स्वयं
सेना की ओर से खेलने वाली दूसरी महिला मुक्केवाज बनी साक्षी, इससे पहले जैसमिन का चयन
भी भारतीय सेना में शामिल हो हैं। चुकी हैं। भिवानी की ये दोनों बेटियाँ अब भारतीय सेना की तरफ से खेलते हुए देश के लिए पदक लाने का काम करेंगी।
Baca Juga
भाई भी 10 दिन पहले भारतीय सेना में बने हैं लेफ्टिनेंट मुक्केबाज साक्षी के परिवार में एक साथ दोहरी खुश आई हैं। 10 दिन पहले आइएमए देहरादून से पास आउट हुए हैं। वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। यूँ कहें
कि दोनों भाई बहन अब सेना में रह कर देश सेवा करेंगे। बहन साक्षी हवलतर होंगी तो भाई अमन लेफ्टिनेंट बन कर सेना में नई पारी की शुरूआत करने वाले
अब ये होती हैं मुख्य प्रतियोगिताएं भोपाल में 19 26 दिसंबर तक सीनियर नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप खेली जानी है। इसके अलावा मार्च अप्रैल में अगले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप दिल्ली में होगी। इसके लिए ये मुक्केबाज तैयारी कर रही है। खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ये मुक्केबाज फिलहाल भिवानी में हो अभ्यास कर रही हैं।
हरियाणा की मुक्केबाज बेटियां भारतीय सेना का भरोसा जीत रही हैं। मिशन ओलिंपिक के तहत हरियाणा की बेटियां भारतीय सेना का हिस्सा बनती जा रही हैं। सबसे पहले जैसमिन लंबोरिया, फिर साक्षी ढांडा के सेना में चयन के बाद अब भिवानी के गांव सुरपुरा की रवीना और झज्जर के गांव मलिकपुर की मुस्कान को भी आफर मिल चुका है। इन दोनों का अगले माह सेना में चयन हो जाएगा। सेना के अधिकारियों की मानें तो सबसे पहले ओलिंपिक में मेडल जीतना लक्ष्य है। इसलिए ओलिंपिक वेट कैटेगरी में महिला मुक्केबाजों का चयन किया जा रहा है। भोपाल में 20 से 26 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सेना की तरफ से साक्षी खेलेंगी।
खेल पर्यवेक्षक: संजीव दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
0 Response to "यूथ वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाज साक्षी और भाई अमन का सेना में दिखेगा टैलेंट"
Post a Comment