-->

Popular Posts

 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 प्रारंभ

6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 प्रारंभ





भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम के मार्शल आर्ट भवन में मंगलवार को 33 राज्यो और बोर्ड से आये 310 महिला मुक्केबाजों के बीच खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ किया। 



चैंपियनशिप में आज अलग-अलग भार वर्ग में कुल 55 क्वालीफ़ाइंग मुकाबले हुए। चैंपियनशिप के पहले दिन मध्यप्रदेश बॉक्सिंग अकादमी की अंजलि शर्मा ने 45-48 किलोग्राम की मिनिमम वेट कैटेगरी में आंध्र प्रदेश की ज्योति गोरली को 5-0 से हराकर प्रिलिमिनरी आउंड क्वालीफाई किया। अकादमी की ही मंजू बामबोरिया ने 63-66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अपना बाउट क्वालीफाई किया। 



तेलंगाना की अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज निहकत जरीन ने 48-50 किलोग्राम फ्लाई वेट कैटेगरी में तमिलनाडु की एल के अभिनया को हराकर क्वालीफाई राउंड क्लियर किया। निकहत ने आरएससी (रेफरी स्टॉप कॉन्टेक्ट्स) के जरिए ये बाउट जीता।



महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश ओलम्पिक असोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश मेंदोला, मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ के सचिव श्री दिग्विजय सिंह, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजेश भंडारी, प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती दीप्ती गौड मुखर्जी और संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता उपस्थित थे।




भोपाल में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश की ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता ,एशियाई मुक्केबाजी की स्वर्ण पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, विश्व चैम्पिनशिप एवम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सोनिया लाथेर और सिमरनजीत कौर जैसी दिग्गज मुक्केबाज पंच बरसाती नजर आएंगी। मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की 12 बॉक्सर्स अलग-अलग वेट कैटेगरी में अपने पावर का प्रदर्शन करेंगी।


खेल पर्यवेक्षक:  संजीव दत्ता

दूरभाष :- 9971999864

प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com

0 Response to " 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 प्रारंभ"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article