
साहित्य व समाज के प्रति समर्पित साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से आयोजित लोकार्पण व साहित्यकार सम्मान समारोह में नोएडा सेक्टर 137 की सपना दत्ता को मिला श्रेष्ठ बाल साहित्यकार सम्मान 2022
------------
मुरादाबाद,16 जुलाई। मुरादाबाद मंडल के साहित्य के प्रसार एवं संरक्षण को पूर्ण रूप से समर्पित साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से आयोजित समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार अशोक विश्नोई की कृतियों 'सपनों का शहर' (लघुकथा संग्रह) एवं 'ओस की बूंदें' (हाइकु संग्रह) का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डॉ. फहीम अहमद, प्रो. ममता सिंह, मीनाक्षी ठाकुर समेत 13 साहित्यकारों को सम्मानित भी किया गया। राम गंगा विहार स्थित एमआईटी के सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात साहित्यकार यश भारती माहेश्वर तिवारी ने कहा - "श्री अशोक विश्नोई जी की मुरादाबाद के साहित्य के प्रति निष्ठा और समर्पण अनुकरणीय है। वह साहित्य व समाज के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने सदैव नए रचनाकारों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने का कार्य किया है चाहे वह प्रकाशक के रूप में हो अथवा संपादक के रूप में।"
मयंक शर्मा द्वारा प्रस्तुत माॅं सरस्वती वंदना से आरंभ इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज रस्तोगी ने साहित्यिक मुरादाबाद की उपलब्धियों की चर्चा की। मुख्य अतिथि डॉ महेश 'दिवाकर' तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. मक्खन मुरादाबादी, जितेंद्र कमल आनंद, धवल दीक्षित एवं डॉ. कुलदीप नारायण सक्सेना ने अशोक विश्नोई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि हिंदी साहित्य पत्रकारिता प्रकाशन एवं लघु फिल्म निर्माण में आपका उल्लेखनीय योगदान रहा है। इस अवसर पर साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्ति पर आधारित लघु नाटिका एकांकी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम डॉ अशोक रस्तोगी, द्वितीय अशोक विद्रोही, तृतीय रवि प्रकाश एवं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मीनाक्षी ठाकुर, द्वितीय नृपेन्द्र शर्मा सागर तथा तृतीय डॉ. प्रीति 'हुंकार' को सम्मानित किया गया। डॉ. फ़हीम अहमद, प्रो. ममता सिंह, सपना सक्सेना दत्ता "सुहासिनी" आई आई एम टी विश्वविद्यालय मेरठ की शोधार्थी को बाल साहित्यकार सम्मान 2022 प्रदान किया गया। निर्णायक के रूप में रवि प्रकाश, डॉ. अनिल शर्मा अनिल, धन सिंह धनेंद्र एवं शिव ओम वर्मा को सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित साहित्यकारों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान किए गए। समारोह में अशोक विश्नोई का जीवन परिचय राजीव प्रखर ने प्रस्तुत किया। योगेंद्र वर्मा व्योम, मीनाक्षी ठाकुर, हेमा तिवारी भट्ट काले सिंह साल्टा, शिशुपाल मधुकर, डॉ. प्रेमवती उपाध्याय ने लोकार्पित कृतियों की समीक्षा प्रस्तुत की। धन सिंह धनेंद्र ने एकांकी लेखन एवं डॉ. अनिल कुमार शर्मा अनिल ने बाल कविता लेखन की बारीकियों और विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. संगीता महेश, मनोरमा शर्मा, पुनीत रस्तोगी, अशोक रस्तोगी, श्री कृष्णा शुक्ल, अनुराग रोहिला, अतुल शर्मा, डॉक्टर प्रेमवती उपाध्याय, रामकिशोर वर्मा, शिखा रस्तोगी, संजय सक्सेना, प्रशांत मिश्र, ज़िया ज़मीर, मनोज मनु, रेखा रानी, वीरेन्द्र ब्रजवासी , योगेंद्र पाल विश्नोई, रामेश्वर वशिष्ठ, ओंकार सिंह ओंकार, फक्कड़ मुरादाबादी, उदय अस्त, स्वदेश कुमारी, राशिद हुसैन, रेखा रानी, डॉ. प्रीति हुंकार आदि उपस्थित रहे। दुष्यंत बाबा द्वारा आभार अभिव्यक्ति के साथ कार्यक्रम विश्राम पर पहुंचा।
---------
'साहित्यिक मुरादाबाद' की ओर से बहुत बहुत आभार ।
ReplyDeleteडॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822
Sahityikmoradabad.blogspot.com