
सपना दत्ता कवियत्री को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से किया सम्मानित
विधि भारती परिषद (पंजीकृत) की ओर से भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय काव्य संग्रह काव्य सलिला का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह न्यायमूर्ति श्री शंभू नाथ श्रीवास्तव (इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं पूर्व प्रमुख लोकायुक्त) की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती सत्या बहिन (पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष संसदीय हिंदी परिषद) संतोष खन्ना (महासचिव विधि भारती परिषद) कीर्ति काले प्रख्यात कवियत्री ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।
काव्य सलिला में नोएडा सेक्टर 137 की श्रीमती सपना दत्ता को वर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से प्रशस्ति पत्र एवम् स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विनोबा भावे जी से लेकर अब तक कुल 59 विभूतियों को रमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला है। काव्य सलिला संग्रह ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसमें उन सभी 59 लोगों पर शोध परक कविताओं की रचना की गई है।
0 Response to "सपना दत्ता कवियत्री को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से किया सम्मानित"
Post a Comment