
आर्मी के 3 EME सेंटर भोपाल में योग शिविर
आर्मी के 3 EME सेंटर भोपाल में पतंजलि युवा भारत दिल्ली एनसीआर एवं वेटरन डिफेंस फोर्सेज ग्रुप (VDFG) द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें युवा भारत दिल्ली एनसीआर के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह जी एवं योगा ट्रेनर तान्या शर्मा जी द्वारा आर्मी के ऑफिसर्स, जवानों एवं उनके परिवारों के लिए योगासन, प्राणायाम, ध्यान, स्वस्थ जीवन शैली, आहार एवं प्राकृतिक चिकित्सा इत्यादि पर महत्वपूर्ण सत्र लिए गए।
इस शिविर में *पतंजलि युवा भारत MP के राज्य प्रभारी भाई अनिल सेन जी का विशेष सहयोग रहा।*
*विशेष बात यह रही कि कमांडेंट साब योग से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत प्रभाव से आदेश जारी करते हुए जवानों के लिए प्रत्येक शुक्रवार फिजिकल ट्रेनिंग की जगह योग अनिवार्य कर दिया।* कमांडेंट साब ने सेना का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
खेल पर्यवेक्षक:- संजीव दत्ता
समन्वयक :- सपना दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
0 Response to "आर्मी के 3 EME सेंटर भोपाल में योग शिविर"
Post a Comment