
प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह पर राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न
इस अवसर पर योग संस्कृति उत्थान पीठ संस्था और वैलनेस केयर राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य पत्रिका का स्थापना दिवस भी मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चार के साथ की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे हुए योगी श्री सुनील सिंह ने बताया की किस प्रकार हम इन सभी पंचमहाभूतों का बैलेंस बनाकर अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं। सी सी आर वाई एन के डिप्टी डारेक्टर डॉ ए मोहन राव ने बताया किस प्रकार हम प्राकृतिक चिकित्सा को अपने जीवन में उतार कर स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जी सकते हैं । डॉ नवदीप जोशी ने कहा कि जीवन में प्राकृतिक चिकित्सा को उतार कर अपनी जीवनशैली को सुधार सकते हैं । रेकी हीलिंग फाउंडेशन के डॉ एन के शर्मा ने रेकी, सकारात्मक सोच और प्राकृतिक आहार के लाभ बताए। सेमिनार में प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 3 चिकित्सकों- डॉ एन के शर्मा, डॉ ए मोहन राव एवं डॉ नवदीप जोशी को प्राकृतिक चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया गया। प्राकृतिक चिकित्सा से ठीक हुए लोगो ने अपने अनुभव सभी के सामने साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ हरीश यादव किया। श्रीमती चंचल जैन द्वारा भजनों की प्रस्तुति देकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया । बच्चों में योग की विभिन्न कलाओं को प्रस्तुति दी और दीप योग भी प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों को अपनी कला द्वारा अचंभित कर दिया । वैलनेस केयर राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य पत्रिका के नवीन अंक और संस्था चेयरमैन डॉ राजेश बतरा द्वारा लिखी गई पुस्तक योग , प्राकृतिक चिकित्सा एवं आदर्श स्वास्थ्य का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया।
योग संस्कृति उत्थान पीठ द्वारा आयोजित मासिक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में भाग लेकर लंबे समय से अपने बहुमूल्य विचारों द्वारा योगदान देने वाले विभिन्न विशेषज्ञों को संस्था की ओर से संस्कृति सम्मान प्रदान किया गया।
संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए श्री वेद शर्मा, डॉ मनीष गोयल, डॉ अजय तिवारी, श्री मेहर केसर व योगी प्रकाश दुबे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। योग संस्कृति उत्थान पीठ की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लेने वाले विशेषज्ञों जिन्होंने कई बार अपने बहुमूल्य विचारों से कार्यक्रम में भाग लेकर अपना विशिष्ट योगदान दिया है, ऐसे इन विशेषज्ञों / विद्वानों को संस्था की ओर से सेमिनार में विशेष रूप से सम्मानित किया जिसमे
श्रीमती संतोष खन्ना, डॉ. स्नेह ठाकुर ( कनाडा ), श्रीमती सपना दत्ता सुहासिनी, श्रीमती संतोष बंसल
कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य लोगों में पूर्व विधायक डॉ महेंद्र नागपाल, निगम पार्षद डॉ अमित नागपाल, श्री योगेश वर्मा, संस्था ट्रस्टी श्री यशपाल महेंदीरत्ता, श्रीमती रेनू बतरा, गुरुग्राम से डॉ सुनीता कटारिया, पानीपत से डॉ कुलश्रेष्ठ, विधि भारती परिषद की संपादक श्रीमती संतोष खन्ना, संस्कृत संवाद पत्रिका के संपादक श्री वेद शर्मा, साहित्यकार स्नेह ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
योग संस्कृति उत्थान पीठ के चेयरमैन डॉ राजेश बतरा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राकृतिक चिकित्सा की उपयोगिता और महत्त्व समझाया साथ ही सरल, सकारात्मक और प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया।
डॉ राजेश द्वारा सभी आए हुए अतिथियों , संस्था प्रभारियों , प्राकृतिक चिकित्सकों और सभी साधकों का धन्यवाद ज्ञापित किया संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया, वैलनेस केयर पत्रिका जो पूरे राष्ट्र में एक स्वास्थ्य पत्रिका के रूप में प्रकाशित होती है उसके बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से साथ हुआ। सेमिनार के बाद भोजन की सुंदर व्यवस्था भी संस्था की ओर से की गई थी।
खेल पर्यवेक्षक:- संजीव दत्ता
समन्वयक :- सपना दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
0 Response to "प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह पर राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न"
Post a Comment