
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर बनी विश्व चैंपियन
भारत की अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर इतिहास रच दिया। आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप का यह पहला संस्करण था। इसके साथ ही भारत की यह कोई भी पहली महिला टीम बनी है जिसने आईसीसी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। दोनों टीमों का मैच साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम सेनवेस पार्क में खेला गया था।
मैच में टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 69 रन बना लिए। हालांकि भारत की दोनों ओपनर बैटर शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत सस्ते में पवेलियन वापस लौट गई थी। हालांकि इसके बाद सौम्या तिवारी और जी तृषा ने मोर्चा संभालकर टीम इंडिया के लिए जीत को आसान कर दिया। भारत की यह किसी भी महिला विश्व कप में पहली जीत है।
खेल पर्यवेक्षक: संजीव दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
Sanjeev Dutta ji....नमस्कार। आप भारतीय खेलो में पर्यवेक्षक के तौर पर बहुत अच्छा कर रहे हैं। खास करके मुक्केबाजी में आपने धमाल मचाया हुआ है। महिला विश्व कप मुक्केबाजी में आप छाए हुए है। आप का अभिनंदन एवम शुक्रिया।
ReplyDelete