
मैराथन के माध्यम से दिया सामाजिक एकता का संदेश
मैराथन के माध्यम से दिया सामाजिक एकता का संदेश
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ, उत्तर प्रदेश एवं ड्रीम्स पीस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ मैराथन रन फॉर फन का आयोजन जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर - 4 से किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा कल्याण एवं खेल विभाग के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान, दीपक सिंह, अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस उपायुक्त यातायात सुभाष चन्द्र शाक्य,राकेश कुमार पाण्डेय ने मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं के हित में विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि युवा पढ़ाई और कौशल विकास के साथ-साथ खेल एवं सामाजिक गतिविधियों में भी प्रतिभाग कर सकें। यह अच्छा मौका है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संघ द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों में सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
Baca Juga
- बीएफआई द्वारा चुनाव कराने में विफल रहने के बाद आईओए ने भारतीय मुक्केबाजी के संचालन के लिए तदर्थ समिति नियुक्त की
- 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन: नए रिकॉर्ड और ऐतिहासिक प्रदर्शन
- Indian Railways Men Gymnastics team won the Artistic Gymnastics Team Championship in the Sr. National Gymnastics Championship being held at Surat, Gujarat from 1st to 4th January, 2025!
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने बताया कि "सामाजिक जागरूकता हेतु मैराथन दौड़" का आयोजन किया गया। जिसमे लखनऊ शहर के युवा एवं सामाजिक सरोकार जुड़ें सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। मैराथन जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नंबर-4 से प्रारम्भ होकर दयाल चौराहा, एसआरएस मॉल चौराहा, विपुल खंड, नीरज चौक से होते हुए वापस आयोजन स्थल जनेश्वर मिश्रा पार्क पर समाप्त हुई।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ, उत्तर प्रदेश के महासचिव रोहित कश्यप ने बताया कि मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम दीपा यादव , द्वितीय पूजा निषाद , तृतीय हर्षिता शाही, पुरूष वर्ग में प्रथम अमन वर्मा, द्वितीय हिमांशु, तृतीय सुशील सिंह स्थान ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दोनों वर्ग से तीन तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
ड्रीम्स पीस फाउंडेशन के संस्थापक अंकित कुमार बिहारी ने बताया इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शहर के विभिन्न सामाजिक संघठन युवाओं की दुनिया ,राजा राम फाउंडेशन ,सोशल रिसर्च नेटवर्क ऑर्गेनाइजेशन, बी फेम्स, हैशटैग ट्रेवेलर, दिव्य चिराग फाउंडेशन, जन लक्ष्य वेलफेयर सोसाईटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
इस अवसर पर अंशुमालि शर्मा, निदेशक चाइल्डलाइन, लखनऊ, डॉ मिर्ज़ा वक़ार बेग, डॉ बेग चाइल्ड केयर, रविकान्त मिश्रा, विशेष आमंत्रित सदस्य, श्रम कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश, कपिल गुप्ता, राम गोपाल सिंह, अमित सक्सेना, अजीत सिंह , ठाकुर श्रीश सिंह, शिवा कुमार, संजय, सुमित कुमार, हर्षित नाथ, जैसन गौतम, पुर्निता राजपूत सहित भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।
संयोजन्य :- अजीत कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष -राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता
खेल पर्यवेक्षक: संजीव दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
0 Response to "मैराथन के माध्यम से दिया सामाजिक एकता का संदेश"
Post a Comment