मुक्केबाज नंदिनी ने पक्का किया भारत का पहला पदक
भारतीय मुक्केबाज (उत्तर रेलवे में कार्यरत ) नंदिनी (81किग्रा से अधिक) ने कजाकिस्तान की वेलेरिया ती पर जीत के साथ बुल्गारिया के सोफिया में चल रही स्ट्रैंड्जा मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का पहला पदक पक्का किया। वहीं युवा विश्व चैंपियन अरुंधति चौधरी (70) और परवीन (63 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में क प्रवेश किया। अरुंधति ने जर्मनी की मेलिसा को 3-0 से, परवीन ने कजाकिस्तान की आइदा को 5-0 से हराया। मीना (60), अंजलि तुशीर (66), स्वीटी (75) और सचिन (80) को हार मिली।
खेल पर्यवेक्षक: संजीव दत्ता
0 Response to " मुक्केबाज नंदिनी ने पक्का किया भारत का पहला पदक"
Post a Comment