प्रो रेसलिंग लीग की धमाकेदार वापसी
नोएडा इंडोर स्टेडियम आरक्षित, फ्रेंचाइज़ी लगभग सेल-आउट, 20 देशों के 300+ स्टार रेसलर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
नोएडा, भारत – भारतीय खेल जगत की बहुप्रतीक्षित प्रो रेसलिंग लीग (PWL) शानदार अंदाज़ में वापसी कर रही है और इससे जुड़ा जोश उम्मीदों से कहीं आगे निकल चुका है। 15 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक चलने वाली यह मेगा लीग पूरी अवधि के लिए प्रतिष्ठित नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी।
फ्रेंचाइज़ी की मांग—भारतीय खेल बाज़ार में नया रिकॉर्ड
कुछ ही हफ्तों में PWL की फ्रेंचाइज़ी भारतीय खेल निवेश जगत की सबसे हॉट संपत्ति बन चुकी है।
-
प्रमुख कॉर्पोरेट घरानों की मजबूत दिलचस्पी
-
बिजनेस समूहों और खेल निवेशकों की बढ़ती होड़
-
आने वाले 30 दिनों में सभी फ्रेंचाइज़ी बिक जाने की प्रबल संभावना
यह उपलब्धि भारत की बहुत कम लीग्स हासिल कर पाई हैं—जो PWL की ब्रांड वैल्यू और बाजार क्षमता को स्पष्ट करती है।
20 देशों से 300+ प्रोफेशनल रेसलर्स का ऑक्शन रजिस्ट्रेशन
उत्साह केवल निवेशकों तक सीमित नहीं—रेसलिंग जगत में इसकी गूँज और भी तेज है।
आगामी प्लेयर ऑक्शन के लिए अब तक—
-
20+ देशों से
-
300 से अधिक एलीट प्रो रेसलर्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं
इस शक्तिशाली लाइन-अप में शामिल हैं—
-
ओलंपिक मेडलिस्ट
-
वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनलिस्ट
-
शीर्ष भारतीय पुरुष एवं महिला रेसलर्स
यह तथ्य साफ है कि अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग समुदाय PWL को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और उच्च-मूल्य वाले प्रतिस्पर्धी प्लेटफॉर्म के रूप में देख रहा है।
2025 – भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स शो बनने की ओर
PWL 2025 न सिर्फ खेल कौशल बल्कि मनोरंजन, पैमाने और व्यूअरशिप के मामले में वर्ष का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट बनने की ओर अग्रसर है।
आने वाले दिनों में लीग द्वारा—
-
टीम अनाउंसमेंट्स
-
ट्रॉफी लॉन्च
-
ऑक्शन डेट्स
-
फैन एंगेजमेंट इवेंट्स
जैसे कई बड़े अपडेट लगातार जारी किए जाएंगे।
खेल पर्यवेक्षक:- संजीव दत्ता
समन्वयक :- सपना दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
शानदार पहल ! बहुत -बहुत बधाई संजीव दत्ता साहब।
ReplyDelete