“द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो” का भव्य शुभारंभ
नई दिल्ली, 18 अगस्त 2025।
प्रसार भारती ने क्रिकेट डेटा एनालिटिक्स कंपनी CricViz के सहयोग से “द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो” का भव्य शुभारंभ नई दिल्ली के द ललित होटल में किया। इस विशेष प्रीमियर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सेहगल (IAS) और सीईओ श्री गौरव द्विवेदी (IAS) ने की।
कार्यक्रम में CricViz के प्रबंध निदेशक श्री माइकल किविडो के साथ भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी—मदन लाल, चेतन शर्मा, मुरली कार्तिक और आकाश चोपड़ा—विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शुभारंभ समारोह दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ, जिसके बाद प्रसार भारती और CricViz के अधिकारियों ने संबोधन दिया। वक्ताओं ने भारत की गौरवशाली क्रिकेट विरासत को याद करते हुए कहा कि यह शो खेल प्रसारण के भविष्य में तकनीक, डेटा और कहानी कहने की कला को नई दिशा देगा।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण झलकियों में अनिल कुंबले, संजय मांजरेकर, पार्थिव पटेल और संजय बांगर जैसे चर्चित क्रिकेटरों को दिखाया गया।
प्रसार भारती के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सेहगल ने कहा:
“द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो प्रसार भारती के विश्वस्तरीय कंटेंट देने के मिशन में एक अहम पड़ाव है। भारत की क्रिकेट धरोहर को सम्मान देने के साथ यह शो हर भारतीय दर्शक को जोड़ने का काम करेगा।”
वहीं, सीईओ श्री गौरव द्विवेदी ने कहा:
“यह शो न सिर्फ भारतीय क्रिकेट की उत्कृष्टता का उत्सव है, बल्कि नई पीढ़ी के क्रिकेट प्रेमियों की आकांक्षाओं को भी जोड़ने वाला सेतु बनेगा।”
CricViz के प्रबंध निदेशक श्री माइकल किविडो ने कहा:
“यह साझेदारी क्रिकेट विश्लेषण और प्रसार भारती की व्यापक पहुंच का अद्भुत संगम है। यह शो क्रिकेट की कहानियों को प्रस्तुत करने के नए मानक स्थापित करेगा।”
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और मीडिया संवाद के साथ हुआ।
अब यह शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे DD Sports पर प्रसारित होगा, साथ ही आकाशवाणी, Waves OTT ऐप और प्रसार भारती के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगा।
खेल पर्यवेक्षक:- संजीव दत्ता
समन्वयक :- सपना दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com

Great work
ReplyDeleteGreat Topic , Great Discussion
ReplyDelete