-->

Popular Posts

Paris Olympics India Result Day 5 Roundup: पांचवें दिन कहां से आई खुशखबरी, बॉक्सर लवलीना मेडल के करीब, स्वप्निल को फाइनल का टिकट

Paris Olympics India Result Day 5 Roundup: पांचवें दिन कहां से आई खुशखबरी, बॉक्सर लवलीना मेडल के करीब, स्वप्निल को फाइनल का टिकट

नई दिल्ली. भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 के पांचवें दिन कोई मेडल नहीं मिला. हालांकि शूटर स्वप्निल कुसाले ने फाइनल में पहुंचकर मेडल की उम्मीदें जगा दी है. वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जबकि तीरंदाज दीपिका कुमारी व्यक्तिगत स्पर्धा के अंतिम 16 में पहुंच गई हैं. टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने भी प्री क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है. बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. एक और जीत के साथ वह पदक पक्का कर सकती हैं. टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा की एकल में चुनौती खत्म हो गई है वहीं तरुणदीप राय भी आर्चरी के व्यक्तिगत स्पर्धा से बाहर हो गए. निशानेबाज कुसाले फाइनल में, ऐश्वर्य चूके स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने जहां फाइनल के लिए क्वालीफाई किया वहीं ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर चूक गए. कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 (38 एक्स ) का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे. वहीं ऐश्वर्य प्रताप 589 (33 एक्स) का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे. शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं. कुसाले ने नीलिंग में 198 (99 और 99), प्रोन में 197 (98 और 99) और स्ट्रैंडिंग पोजिशन में 195 ( 98 और 97 ) स्कोर किया. वहीं ऐश्वर्य प्रताप ने नीलिंग में 197 (98 और 99), प्रोन में 199 (100 और 99) और स्ट्रैंडिंग पोजिशन में 193 ( 95 और 98 ) स्कोर किया.


आत्मविश्वास से भरी मुक्केबाज लवलीना पदक जीतने से महज एक कदम दूर
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किलो ) ने अपने पहले मुकाबले में नॉर्वे की सुन्निवा होफ्स्टाड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. लवलीना ने टोक्यो में 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था. वह लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने और भारतीय मुक्केबाजी में अभूतपूर्व उपलब्धि अपने नाम करने से महज एक जीत दूर हैं. हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि अब उनका सामना चार अगस्त को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लि कियान से होगा. इस मुकाबले में जीत से लवलीना का कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित हो जाएगा.

लक्ष्य सेन और सिंधु एकल प्री क्वार्टरफाइनल में

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और पी वी सिंधु ने अपने अपने मुकाबले शानदार ढंग से जीतकर एकल प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने एस्तोनिया की क्रिस्टीन कूबा को 33 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 21-5, 21-10 से हराया. रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू दुनिया की नौवे नंबर की खिलाड़ी चीन की ही बिंगजियाओ से खेल सकती है जिसके खिलाफ वह 11 बार हारी और नौ बार जीती हैं.
वहीं विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता अलमोड़ा के तेईस वर्ष के लक्ष्य ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 50 मिनट में 21-18, 21-12 से मात दी.

अनुभवी तीरंदाज दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल में
भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने लगातार दो मुकाबले जीतकर महिला व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल प्रवेश कर लिया. दीपिका ने व्यक्तिगत वर्ग में पहले एस्तोनिया की रीना परनाट को शूटआफ में 6-5 से हराया. इसके बाद नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को 6-2 से मात दी.

टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला प्री क्वार्टर फाइनल में :
श्रीजा अकुला ने सिंगापुर की जियान झेंग को 51 मिनट तक कड़े मुकाबले में 4-2 से हराकर टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. अपने 26वें जन्मदिन पर श्रीजा ने 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12 -10 से जीत दर्ज की. श्रीजा का सामना अब चीन की नंबर एक खिलाड़ी सुन यिंगशा से होगा. मनिका बत्रा को प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की मिउ फिरानो ने 4-1 से मात दी.

घुड़सवारी में अनुष अग्रवाला व्यक्तिगत ड्रेसेज में पदक की दौड़ से बाहर हुए
भारत के अनुष अग्रवाला ओलंपिक घुड़सवारी के व्यक्तिगत ड्रेसेज में अपने ग्रुप में 66.444 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूके. तीरंदाजी में तरुणदीप राय को टॉम हॉल ने 6-4 से मात दी.


Related Posts

0 Response to "Paris Olympics India Result Day 5 Roundup: पांचवें दिन कहां से आई खुशखबरी, बॉक्सर लवलीना मेडल के करीब, स्वप्निल को फाइनल का टिकट"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article