
Paris Olympics India Result Day 5 Roundup: पांचवें दिन कहां से आई खुशखबरी, बॉक्सर लवलीना मेडल के करीब, स्वप्निल को फाइनल का टिकट
लक्ष्य सेन और सिंधु एकल प्री क्वार्टरफाइनल में
Baca Juga
वहीं विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता अलमोड़ा के तेईस वर्ष के लक्ष्य ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 50 मिनट में 21-18, 21-12 से मात दी.
अनुभवी तीरंदाज दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल में
भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने लगातार दो मुकाबले जीतकर महिला व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल प्रवेश कर लिया. दीपिका ने व्यक्तिगत वर्ग में पहले एस्तोनिया की रीना परनाट को शूटआफ में 6-5 से हराया. इसके बाद नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को 6-2 से मात दी.
टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला प्री क्वार्टर फाइनल में :
श्रीजा अकुला ने सिंगापुर की जियान झेंग को 51 मिनट तक कड़े मुकाबले में 4-2 से हराकर टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. अपने 26वें जन्मदिन पर श्रीजा ने 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12 -10 से जीत दर्ज की. श्रीजा का सामना अब चीन की नंबर एक खिलाड़ी सुन यिंगशा से होगा. मनिका बत्रा को प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की मिउ फिरानो ने 4-1 से मात दी.
घुड़सवारी में अनुष अग्रवाला व्यक्तिगत ड्रेसेज में पदक की दौड़ से बाहर हुए
भारत के अनुष अग्रवाला ओलंपिक घुड़सवारी के व्यक्तिगत ड्रेसेज में अपने ग्रुप में 66.444 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूके. तीरंदाजी में तरुणदीप राय को टॉम हॉल ने 6-4 से मात दी.
0 Response to "Paris Olympics India Result Day 5 Roundup: पांचवें दिन कहां से आई खुशखबरी, बॉक्सर लवलीना मेडल के करीब, स्वप्निल को फाइनल का टिकट"
Post a Comment