
Weekly sports news
भारत की रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और सुभा वेंकटेशन ने 4x400 मीटर रिले में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
दूधवाले की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में बनी चैंपियन
कशिश गुर्जर के पिता नारायण गुर्जर ने कहा कि मैं दूध बेचने का काम करता हूं. मैं अपनी बेटी के सपने को अपना सपना माना और उसके लिए जी जान से संघर्ष करके उसे कुश्ती की और आगे अग्रसर कर रहा हूं. मेरी बेटी के भविष्य और खुशी के लिए मुझसे जो हो रहा है मैं वह भरपूर कर रहा हूं. मुझे काफी खुशी है कि आज मेरी बेटी ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है.
भीलवाड़ा को पहलवानों की मिनी नर्सरी भी कहे तो इसमें कोई एतराज नहीं होगा. क्योंकि भीलवाड़ा के खिलाड़ियों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले को कई मेडल हासिल करवाए हैं. भीलवाड़ा शहर की रहने वाली बेटी कशिश गुर्जर ने जॉर्डन की अमान सिटी में आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते हुए 43 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
गोल्ड मेडलिस्ट कशिश गुर्जर का भीलवाड़ा पहुंचने पर भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया. इस दौरान कशिश गुर्जर को जीत की बधाई भी दी.
भीलवाड़ा की इस बेटी कशिश गुर्जर ने भीलवाड़ा और पूरे भारत देश का नाम दुनिया में रोशन किया है. भीलवाड़ा की बेटी कशिश अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को देना चाहती है और आगामी दिनों में वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही है. इसमे सबसे खास बात यह हैं कि पहलवान कशिश गुर्जर को यह कामियाबी हासिल करवाने में उसके पिता नारायण लाल का बड़ा हाथ हैं जो शहर में दूध बेचने का काम करते हैं.
0 Response to "Weekly sports news"
Post a Comment