
भारतीय संविधान का छंदबद्ध रूप में हुआ लोकार्पण
नई दिल्ली, 15 जून 2024 को जन जागरण विकास समिति द्वारा "छंदबद्ध भारत का संविधान" पुस्तक का दिल्ली के हिन्दी भवन में लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ० श्याम सिंह "शशि" विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० रमा सिंह, साहित्यकार शकुंतला कालरा, पूर्व न्यायाधीश डॉ० संतोष खन्ना, सुरेश सिंह प्रियदर्शी, कवि एवं पत्रकार डॉ० चेतन आनंद एवं भारत प्रमुख गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस के आलोक कुमार उपस्थित रहे। वहीं प्रमुख संपादक डॉ० ओमकार साहू मृदुल ने पुस्तक की महत्ता बताते हुए कहा कि धर्म के साथ-साथ जनमानस में भारतीय संविधान के प्रति आस्था एवं विश्वास दृढ़ होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ श्याम सिंह शशि (पद्मश्री), जी ने प्रमुख संपादक डॉ० ओमकार साहू "मृदुल", सह संपादक डॉ० मधु शंखधर "स्वतंत्र", सह संपादक डॉ० सपना दत्ता "सुहासिनी" एवं उनके सभी छंदबद्ध भारत का संविधान पुस्तक में लिखने वाले सभी कलमकारों आशा मेहर 'किरण', बबीता माँधणा 'मानवी', डा० इन्दु अग्रवाल, सुधा देवांगन "शुचि", कीर्ति मेहता "कोमल", ऋषि कबीर "मनहर", मंजुला शर्मा, राम मणि यादव, कल्पना भदौरिया, विनोद कुमार चौहान "जोगी", ज्ञानवती सक्सैना "ज्ञान ", रमेश सारथी "गौर", शिव प्रकाश "साहित्य", मीना विवेक जैन, अमर पाल "पाल", श्रीकृष्ण शुक्ल आदि का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जहां समाज में व्यक्ति को भारत का संविधान पढ़ने का सही अवसर प्राप्त नहीं हुआ, वहीं इस पुस्तक के छंद बद्ध संविधान को पढ़कर आसानी से वह संविधान के सभी अनुच्छेदों को समझ सकता है। इसके साथ ही साथ उन्होंने मंच का संचालन कर रहीं डॉ० सपना दत्ता सुहासिनी, एवं डॉ० मधु शंखधर स्वतंत्र का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम में उपस्थिति कवि, कवियित्रियों एवं सभी गणमान्यों को इस अद्वितीय रचना के लिए आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
0 Response to "भारतीय संविधान का छंदबद्ध रूप में हुआ लोकार्पण"
Post a Comment