
60 वां सांपला मिनी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता हुई
आज दिनांक 07-05-2023 को महीने के पहले रविवार को 60 वां सांपला मिनी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता हुई। जो हर महीने के पहले रविवार को सांपला में सम्पन्न करवाई जाती है।।
पोपल s/o रामफल सांपला ने 11 हजार रू, राहुल s/o राजू सांपला ने 5100 रु, डांक्टर राजबीर लडरावन ने 5100 रू, बील्लू ठेकेदार ने 3100 रू सहायता राशि दी ।
दूसरी कुश्ती का ईनाम सुरेन्दर थानेदार ने दिया ।
आयोजन कर्ता : हंसे नंबरदार, डांक्टर राजबीर लडरावन, डांक्टर दिनेश, राकेश पहलवान, अंग्रेज नंबरदार, दहडू, प्रवीन कोच चेयरमेन, कमल थानेदार सांपला, जोगेन्दर पहलवान, रामभज, बीजे, कुलदीप s/o करतार सांपला, साधु s/o कृष्ण सांपला, काला पहलवान अटाल, सुरेन्दर थानेदार, नरेश राठी थानेदार, जयभगवान उर्फ लीलू कोच, राजेश एम सी(Ward no. - 10), धूथर, पवन औहल्याण, सुरेन्दर मास्टर, रामू रोहद, सुशी पहलवान, सतबीर गांधरा, पौना जेलदार, सतबीर s/o रामकरण, बील्लू ठेकेदार माडौठी, काला माडौठी, इंदरजीत सांपला, काला s/o टूटू ।।
संपर्क सूत्र : जोगेन्दर पहलवान
खेल पर्यवेक्षक:- संजीव दत्ता
समन्वयक :- सपना दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
0 Response to "60 वां सांपला मिनी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता हुई"
Post a Comment