
8 वीं विश्व जूनियर वुशू प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर वुशू टीम ने 3 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक जीते
थांगरेंग इंडोनेशिया में आज संपन्न हुई 8 वीं विश्व जूनियर वुशू प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर वुशू टीम ने 3 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । ज्ञातव्य हो 2015 में बुलगारिया में छठवीं विश्व जूनियर वुशू प्रतियोगिता में देश को पहला स्वर्ण पदक मिला था, आज सात साल बाद देश के किशोरों ने एक नया ही कीर्तिमान प्रस्तुत कर दिया।
सांडा में चिल्ड्रेन ग्रुप में जहां 42 किग्रा में आर्यन और 52 किग्रा में ध्रुव ने एक एक स्वर्ण अपने नाम कर विजयी शंखनाद किया था उसी क्रम में आज जूनियर वर्ग में 56 किग्रा में तनिश नागर ने ईरान को हरा कर स्वर्ण पर अपना कब्जा किया । एक ओर बालकों में कायिकू ने 60 किग्रा में और ध्रुव 48 किग्रा ने एक एक रजत पदक जीता, वहीं अनिरूद्ध चौधरी ने 80 किग्रा में कांस्य पदक जीता ।
बालिकाओं में हिमांशी ने 60 किग्रा में रजत पदक और आयरा हसन चिश्ती ने 48 किग्रा में कांस्य पदक जीते।
भारतीय वुशू संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा, महासचिव जतिंदर सिंह व सीईओ सुहैल अहमद ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने हमारी आशा से बेहतर प्रदर्शन किया है जिसके लिए टीम के कोच सारिका गुप्ता, मनोज कुमार, पंकज जायसवाल, सुमित कुमार टीम मैनेजर डोनी रैनी की सराहना की और शुभ कामनाएं दीं।
खेल पर्यवेक्षक: संजीव दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
0 Response to " 8 वीं विश्व जूनियर वुशू प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर वुशू टीम ने 3 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक जीते"
Post a Comment