भाजपा के पूर्व विधायक रामनरेश रावत नहीं रहे।
बछरावां । बछरावां विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक व भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता व प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश रावत का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार रात निधन हो गया। उनके निधन की खबर से समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पुत्र अरुण रावत व पत्नी सरोज रावत शव लेकर रविवार को बाराबंकी पहुंचे। दोपहर में पारिजात स्थल सफदरगंज में अंतिम संस्कार किया गया। रामनरेश रावत 2007 में विधान परिषद सदस्य चुने गए। वहीं 2017 में बछरावां विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बने। पिछले काफी दिनों से लीवर की बीमारी से परेशान थे। पार्थिव शरीर रविवार को दौलतपुर में अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया, उसके बाद सफदरजंग में पारिजात स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया।
खेल पर्यवेक्षक: संजीव दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com


शत् शत् नमन 💐🙏
ReplyDeleteकमल कुमार पुत्र स्मृति शेष राजेश्वरी देवी जी प्रप्रप्रौत्री अमर शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी जी लखनऊ 7607803004