
पहले दिन राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत का प्रदर्शन
Baca Juga
बैडमिंटन
पीवी सिंधु की आसान जीत
पीवी सिंधु की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया. हालांकि, इस अजेय बढ़त के बावजबद बाकी बचे 2 मैच भी खेले जाएंगे. वहीं, इससे पहले भारतीय शटलर श्रीकांत ने मुराद अली को हराया. श्रीकांत ने मुराद अली को मेंस सिंगल्स के मुकाबले में 21-7 और 21-12 से हराया. स्टार भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु के सामने पाकिस्तान की महूर शहजाद थीं, लेकिन उन्होंने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।
बैडमिंटन में पाकिस्तान ने भारत के सामने किया सरेंडर
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट्स में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम थी. मिक्स्ड टीम इवेंट्स में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर आसान जीत दर्ज की. के श्रीकांत और पीवी सिंधु ने अपने-अपने मैच जीते. भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में पाकिस्तानी जोड़ी को 21-9 से हराया. भारतीय खिलाड़ी अश्विनी और सुमीत की जोड़ी ने पहला गेम जीता. भारतीय खिलाड़ी अश्विनी और सुमीत ने पाकिस्तानी जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया है. इस तरह भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई. वहीं, इसके अलावा मेंस सिंगल्स में भारत के शीर्ष शटलर किदांबी श्रीकांत ने आसान जीत दर्ज की. उन्होंने अपने विरोधी को 21-7 से हरा दिया।
भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली जीत
CWG 2022:
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार शुरुआत की है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में घाना को 5-0 से हरा दिया. भारत के लिए गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सलिमा टेटे ने भी स्कोर किया. अब भारतीय महिला टीम शनिवार (30 जुलाई) को वेल्स के खिलाफ अपने दूसरे ग्रुप मैच में उतरेगी।
एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने टीम इंडिया के मुंह से छीनी जीत।
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को तीन विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर में सिर्फ 49 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि मानो टीम इंडिया आसानी से यह मै जीत लेगी. लेकिन एश्ले गार्डनर नाबाद 52 और ग्रेस हैरिस 37 ने मैच का पासा पलट दिया।
बारबाडोस पर भारत की आसान जीत।
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष सिंगल टीम ने बाराबडोस को 3-0 से हरा दिया. भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज की. मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से बाराबडोस की टीम पर हावी रही।
मक्केबाजी
बॉक्सिंग में भारतीय बॉक्सर शिव का कमाल, पाकिस्तान के सुलेमान को हराया
भारत के बेहतरीन बॉक्सर शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को 5-0 से हरा दिया. शिव पहले ही राउंड से सुलेमान पर भारी नजर आए और उन्होंने इसे आखिरी राउंड तक बरकरार रखा और जीत हासिल की।
भारत के स्विमर श्रीहरि नटराजन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह।
स्विमिंग में भारत को श्रीहरि नटराजन ने बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने मेन्स ग्रुप में 100 मीटर बैकस्ट्रोक के मुकाबले के सेमीफाइनल में जगह बनाई. यह टीम इंडिया बड़ी सफलता है।
इंग्लैंड के नाम रहा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला मेडल इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड के एलेक्स यी ने ट्रायथलॉन में गोल्ड मेडल जीता।
ट्रायथलॉन में भारत की निराशाजनक शुरुआत
ट्रायथलॉन में भी भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी।
टीम इंडिया के आदर्श 30वें रैंक पर रहे. वहीं विश्वजीत यादव 34वें रैंक पर रहे।
साइकिलिंग में भारत की खराब शुरुआत
साइकिलिंग में भारत की शुरुआत खराब रही. मेन्स 4000 मीटर टीम परसुइट में भारत सबसे अंतिम रैंक पर रहा. टीम इंडिया की ओर से दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह, अनंत नारायणन और वेकप्पा ने हिस्सा लिया था।
टेबल टेनिस में भारतीय जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ियों को हराया
टेबल टेनिस में भारत की रीथ टेनिसन और श्रीजा अकुला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की लैला एडवर्ड्स और दानिशा जयवंत पटेल को हराया।
खेल पर्यवेक्षक: संजीव दत्ता
दूरभाष :- 9971999864
प्रायोजन के लिए /For sponsorship : khelkhiladi55@gmail.com
इतने संक्षिप्त रूप में अत्यंत सार गर्भित जानकारी के लिए खेल खिलाड़ी का धन्यवाद
ReplyDelete