-->

Popular Posts

86 वी अखिल भारतीय रेलवे एथेलेटिक चैंपियनशिप 2021-22

86 वी अखिल भारतीय रेलवे एथेलेटिक चैंपियनशिप 2021-22

 86 वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष एवम महिला एथेलेटिक प्रतियोगिता जिसका रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के तत्वाधान में पूर्वी रेलवे द्वारा आयोजन, भारतीय खेल प्राधिकरण के स्टेडियम साल्टलेक कोलकता में दिनाँक 28 से 31 मार्च 2022 तक सफलतापूर्वक किया गया।


 इस प्रतियोगिता में 16 जोनल रेलवे के  400 महिला एवम पुरुष खिलाड़ियों तथा 40 प्रशिक्षकों एवम प्रबन्धकों और 70 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता में  श्री स्वामीनाथन लांग जम्पर, सदन रेलवे पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये और महिलाओं में ऐश्वर्या ट्रिपल जम्पर साउथ वेस्ट रेलवे की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई ।


पूर्वी रेलवे ने 86 अंक प्राप्त कर महिलाओं की टीम चैंपियन में दूसरे स्थान पर रही  और साउथ वेस्ट रेलवे 92 अंको के साथ पहले स्थान पर रही। पुरुषों की टीम चैम्पियनशिप में साउथ वेस्ट रेलवे 117 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रही और 77 अंक लेकर उत्तर रेलवे की टीम दूसरे स्थान पर रही।


साउथ वेस्ट रेलवे की टीम ने बेस्ट मार्च पास्ट में पी0 के0 माथुर कप जीता।

इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने दो नये कीर्तिमान भी स्थापित किये गए, कुमारी अभिनया शेट्टी वेस्टर्न रेलवे ने हाई जम्प में 1.83 मीटर छलांग लगाकर इस प्रतियोगिता का नया कीर्तिमान बनाया और वहीं कुमारी ऐश्वर्या साउथ वेस्ट रेलवे की एथेलीट ने ट्रिपल जम्प में 13.71 मीटर छलांग लगा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। 



पूर्वी रेलवे के श्री अरुण अरोड़ा,महाप्रबंधक एवम संरक्षक पूर्वी रेलवे खेलकूद संघ और श्रीमति मधु अरोड़ा, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन पूर्वी रेलवे ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना कर और टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्वी रेलवे के श्री एo केo दुबे, प्रमुख मुख्य अभियंता एवम अध्यक्ष पूर्वी रेलवे खेलकूद संघ और श्री पीo बाला सुंदर,सीएमपीई/डीo एंड डी0एम0 एवम अवैतनिक महासचिव पूर्वी रेलवे खेलकूद संघ और अन्य  अधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की ।








खेल पर्यवेक्षक:  संजीव दत्ता

मेल :- khelkhiladi55@gmail.com

दूरभाष :- 9971999864

Related Posts

0 Response to "86 वी अखिल भारतीय रेलवे एथेलेटिक चैंपियनशिप 2021-22"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article