
62वी अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता (फ्री स्टाइल स्पर्धा) 2021-22
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के तत्वाधान में 62वी अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता (फ्री स्टाइल स्पर्धा) 2021-22 का सफलता पूर्वक आयोजन दिनाँक 30 से 31 मार्च 2022 तक वेस्ट सेंट्रल रेलवे खेलकूद संघ द्वारा जवालपुर में किया गया।
इस कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे की टीम ने 192 अंक प्राप्त कर पहला साथ प्राप्त किया और प्रतियोगिता की टीम चैम्पिनशिप जीती।
वही 161 अंक प्राप्त कर सेंट्रल रेलवे ने दूसरा साथ प्राप्त किया।
और 103 अंको के साथ वैस्टर्न रेलवे तीसरे और 88 अंको के साथ वेस्ट सैंटर रेलवे चौथे साथ पर रहा।
खेल पर्यवेक्षक: संजीव दत्ता
मेल :- khelkhiladi55@gmail.com
दूरभाष :- 9971999864
0 Response to "62वी अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता (फ्री स्टाइल स्पर्धा) 2021-22"
Post a Comment